Samsung Galaxy F22 Full Specifications And Price Details In India

Samsung Galaxy F22 Full Specifications And Price Details In India :

Samsung F22


दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Samsung Galaxy F22 के बारे में जहां पर हम आपको इस Smartphone से रिलेटेड सभी Specifications डीटेल्स और इसके प्राइस के बारे में बात करने वाले हैं 


दोस्तों यह Smartphone 6 जुलाई को ही लॉन्च हो चुका है और इसके सभी Specifications डिटेल्स हमारे सामने आ चुके हैं 


तो आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ इसके प्राइस डिटेल Specifications के बारे में बात करेंगे दोस्तों सैमसंग कम बजट में भी आपको काफी अच्छे Smartphone लाकर देता है 




जो कि बहुत ही कमाल की बात है सैमसंग की M Series जिसमें सैमसंग के लिए Smartphone ले कर आता है इसी तरह सैमसंग F Series में फ्लिपकार्ट के लिए भी बहुत ही अच्छे बजट स्माटफोन लेकर आता है 



इसके साथ ही सैमसंग S सीरीज ऑफलाइन मार्केट के लिए लांच करता है


प्रिय दोस्तों अब हम इसके सभी डिटेल्स के बारे में बात करते हैं सबसे पहले हम इसकी डिस्प्ले के बारे में बात करते हैं जहां पर इस Smartphone में आपको सिक्स पॉइंट 4 इंच की सुपर अमोलेड डिस्पले दी गई है 


दोस्तों एक बजट Smartphone में हाई क्वालिटी डिस्प्ले देने के लिए सैमसंग मशहूर है 


इसके सभी Smartphone ने आपको Super Amoled डिस्पले देखने को मिल जाएगी सिक्स पॉइंट 4 इंच की डिस्प्ले के साथ आपको 90 htz की रिफ्रेश रेट दी गई है

जो कि Smartphone की डिस्प्ले को और भी बेहतर बना देती है 


इसके साथ ही दोस्तों इसमें अगर Camera की बात करें तो उसके प्राइमरी Camera जो कि 48 Megapixel का है 


इसके साथ ही आपको 8 Megapixel का Ultrawide Camera और 5-5 पिक्सेल के माइक्रो और Depth सेंसर के लिए Camera देखने को मिल जाएंगे


यह क्वॉड Camera सेटअप में देखने को मिल जाएंगे दोस्तों इसके बजट के हिसाब से आपको बहुत ही अच्छा क्वालिटी Camera देखने को मिल जाता है 


जो कि बहुत ही अच्छी बात है चलिए अब इसके सेल्फी Camera के बारे में जान लेते हैं तो हम आपको बता दें 


कि इसकी सेल्फी Camera में आपको 13 Megapixel का Camera दिया गया है इसके साथ ही आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है 


दोस्तों सैमसंग गैलेक्सी F22 में आपको 4GB और 6GB Ram के दो पेरेंट्स देखने को मिल जाएंगेइसके साथ ही आपको इसमें 128 जीबी की अनबॉउंड स्टोरेज भी मिल जाती है


इसके साथ ही अगर इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो आपको बता दें A22 के जैसे ही इसमें भी Mediatek Helio G80 Processor दिया गया है और इसके एडिशनल में आपको सैमसंग की नॉक्स सिक्योरिटी के साथ One Ui 3.1 का सपोर्ट भी दिया गया है


इस Processor की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है इसमें आप नॉर्मल गेमिंग काफी अच्छे से कर सकते हैं तो दोस्तों चलिए अब इसके बैटरी के डिटेल्स के बारे में भी जान लेते हैं 


तो हम आपको बता दें सैमसंग f series Smartphone में काफी अच्छी बैटरी देखने को मिलती है इसलिए सैमसंग गैलेक्सी ऐप 22 में आपको 6000 mah की बैटरी देखने को मिल जाती है 


जोकि इतने कम प्राइस में आपको बहुत ही अच्छी बैटरी देखने को मिलती है आप इस बैटरी के साथ लंबे समय तक अपने फोन को यूज कर सकते हैं 


और बिना चार्ज के आप इसे काफी देर तक यूज कर सकते हैं इसके साथ ही आपको 15 वाट की चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल जाते हैं 


दोस्तों कुल मिलाकर यह Smartphone काफी कमाल का रहने वाला है और एक बजट Smartphone को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह Smartphone उनकी पसंदीदा Smartphone रहने वाली होगी 


क्योंकि इतने कम प्राइस में आपको काफी सारे फीचर्स इसमें देखने को मिल जाते हैं


इसके साथ ही दोस्तों इंडिया में इस Smartphone के प्राइस के बारे में बात करें तो दोस्तों यह Smartphone आपको 15,000 रुपए में मिल सकता है बाकी की डिटेल्स ऑफ ऑनलाइन चेक कर सकते हैं


Full Specifications Table For Samsung Galaxy F22 :



Display

6.4 inch Super Amoled Display With 90 hertz refresh rate

Ram

4GB/6GB (Acc To Price) With 128 GB Internal Storage )

Processor

Mediatek Helio G80

Camera

48 MP Rare Camera, 8 MP Ultrawide, 5 MP Macro Lense, 5 MP Depth Sensor Camera

Selfie Camera

13 Megapixel

Charger

15 w 

Battery

6000 Mah

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.