Techno spark 7T Smartphone Full Specifications
ऐसा स्मार्ट फ़ोन जिसे आप buy कर सकते है सिर्फ Rs, 8,999 के प्राइस मे और यह स्मार्टफोन है दोस्तों tecno कि तरफ से जो कि है TECNO SPARK 7T।
इस प्राइस मे आपको ऐसे सभी फीचर मिल रहे है जो आपको दूसरे ब्रांड प्रोवाइड नही कर रहे है।
अगर आप करना चाहते है एक प्रोफेशनल फोटोग्राफी या फिर आप इस स्मार्टफोन से बनाना चाहते है शार्ट वीडियो तो आपको यह स्मार्ट फ़ोन जरूर पसंद आ सकता है।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले है एक बहुत ही शानदार smartphone के बारे मे जिसका नाम है Tecno SPARK 7T और आज हम इस स्मार्टफोन के सभी फीचर के बारे मे डिटेल मे जानेगे।
दोस्तों Tecno SPARK 7T स्मार्टफोन एक बहुत ही अच्छा और काम प्राइस का फ़ोन है जिसमे आपको बहुत सारे फिचर देखने को मिल जाते है जो आपको इतने कम प्राइस मे किसी और स्मार्ट फ़ोन मे देखने को नही मिलेंगे।
आपको यह फ़ोन तीन कलर्स मे देखने मे मिलेगा Magnet ब्लैक, Jewel ब्लू और Nebula ओरेंज।
Techno spark 7T Smartphone Price Details
Tecno के 4GB + 64GB स्टोरेज बाले smartphone कि कुल किमत 8.999 रुपये है और आप इस स्मार्टफोन को 15 जून को दोपहर 12 बजे के बाद अमेज़न और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।
Check कर लेना ise Android 11 पर आधारित HiOS v7.6 डुअल-सिम (नैनो) Tecno Spark 7T पर चलता है। इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 6.52-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डॉट नॉच IPS डिस्प्ले है, जिसमें 480 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 SoC द्वारा संचालित है, जो 4GB DDR4x रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (512GB तक) के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है।
Tecno Spark 7T पर डुअल-बैंड वाई-फाई, 4G, GPS, ब्लूटूथ v5, OTG कम्पैटिबिलिटी और अन्य कनेक्टिविटी विकल्प उपलब्ध हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, और रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर ऑनबोर्ड सेंसर में से हैं। फोन में 6,000mAh की बैटरी है
- •Price In India - 8999
- •Rear Camera - 48 MP AI Dual Camera
- •Front Camera - 8 MP
- •Screen Resolution - 720 x 1600 Pixels
- •Pixel Density - 269 ppi
- •Internal Memory - 64 GB
- •Expandable Memory - Upto 256 GB
- •Image Resolution - 8000 x 6000 Pixels
- •Battery Capacity - 6000 mAh
- •Battery Type - Li-Polymer
अंतिम शब्द
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा और आपने हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ नया जरुर सिखा होगा. यदि ऐसा है तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दे ताकि आगे चलकर हम अपने आर्टिकल में सुधार करके और भी valuable बना सके.
सभी प्रकार के नए स्मार्टफोन जो कि आने वाले समय में लांच होने वाले हैं उनके बारे में सभी डिटेल्स आप हमारी वेबसाइट पर पा सकते हैं अगर आपको यह विषय पढ़कर अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.