Oneplus Nord 2 5G Smartphone Launch Date And Full Specifications Details
यह Smartphone Oneplus के Original Nord का Successor होगा यह Smartphone Oneplus द्वारा जुलाई के महीने में लॉन्च किया जाएगा जो कि One Plus Ce 5G मोबाइल से भी बेहतर Features के साथ लांच होने वाला है तो इसके सारे स्पेसिफिकेशन और प्राइस डिटेल सामने आ चुके हैं जिसके बारे में आज हम आपको इस विषय के ऊपर बताने वाले हैं.
दोस्तों सबसे पहले इस Smartphone के Processor के बारे में बात कर लेते हैं Oneplus Nord 2 5G Smartphone आपको Mediatek Dimensity 1200 Processor देखने को मिल जाता है जो कि बहुत ही बेहतरीन Processor है जो कि आपके गेमिंग एक्सपीरियंस और किसी भी हाई फ्रेम या फिर गेमिंग एप्लीकेशन को अच्छे से प्रोसेस कर सकता है.
इसलिए यह Smartphone उन लोगों के लिए भी बहुत ही कमाल का रहने वाला है जो कि मोबाइल गेमिंग के शौकीन हैं और यह Processor 6 Nenometer की फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बना हुआ है अगर इस Processor को क्वालकॉम के Processor के साथ कंपेयर किया जाए तो इस Processor की परफॉर्मेंस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 780 को टक्कर देने वाली होगी.
तो दोस्तों Oneplus Nord 2 5G Smartphone की परफॉर्मेंस बहुत ही बेहतर रहने वाली है अगर आप इस Smartphone को खरीदते हैं तो इसके Processor को लेकर आपकी कोई भी शिकायत नहीं रहेगी क्योंकि इस Smartphone में एक बहुत ही कमाल का Processor दिया गया है.
इसके साथ ही दोस्तों अगर इस Smartphone की 5G कनेक्टिविटी की बात करें तो हम आपको बता दें कि एक बहुत ही बेहतरीन अपडेट देखने को सामने आया है हाल ही में हुए लिक डिटेल से हमें पता चला है कि Oneplus Nord 2 Smartphone में 2 Bands से ज्यादा 5G सपोर्ट देने वाला है जो कि अब तक के जितने भी Oneplus के Smartphone लॉन्च हुए हैं उनसे ज्यादा 5G कनेक्टिविटी होगी.
हाल ही में लांच हुए Oneplus नोट 3 5G Smartphone मैं Oneplus द्वारा दो से कम Bands की 5 जी कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया था लेकिन Oneplus nord 2 5G Smartphone आपको बहुत ही बेहतरीन 5G कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी.
तो चलिए दोस्तों अब इस Smartphone की Display के बारे में बात कर लेते हैं जिसमें आपको 6.43 Inch की Amoled Display जोकि 1080 पी Resolution वाली Full Hd+ डिस्पले मिल जाएगी और इस Smartphone में 90 hertz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा और दोस्तों इस के Display की परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी रहने वाली है जो कि आपके वीडियो क्वालिटी को भी काफी बढ़ा देती है.
Smartphone के Display में Upper Left Corner में Punch Hole Cutout के साथ एक Selfie Camera भी दिया गया है जो कि 32 Megapixels का होगा और यह Smartphone Under Display Fingerprint Sensor के साथ लांच होने वाला है.
तो दोस्तों अगर Display की बात करें तो इस Smartphone के Display में अब तक कोई भी चेंज देखने को नहीं मिला है जोकि Oneplus के लॉन्च हुए Oneplus Nord Ce 5G Smartphone के जैसा ही है लेकिन इसके Processor, Camera Layout, और 5G कनेक्टिविटी में काफी अच्छे बदलाव देखने को मिल जाएंगे.
वहीं अगर इसके बैक Camera की बात करें तो इसमें Triple Setup Camera Layout दिया गया है जिसमें आपको Primary Camera 50 मेगापिक्सल का देखने को मिल जाता है और उसके साथ ही 8 Megapixels का अल्ट्रा वाइड लेंस Camera और 2 मेगापिक्सेल का Depth Sensor Camera देखने को मिल जाता है और यह Sony Mix 766 सेंसर के साथ आने वाला है जो कि हमें Oneplus 9 Pro में भी देखने को मिलता है.
तो दोस्तों Camera Layout और डिजाइन के मामले में यह Smartphone काफी अच्छा रहने वाला है, वही इस Smartphone में आपको 4500 mah की Battery के साथ 65 वाट की Fast Charging Support देखने को मिल जाता है.
जिससे कि आप इस Smartphone को कम समय में भी Charge कर सकते हैं और लंबे समय तक यूज कर सकते हैं और इसमें 3.5mm का ऑडियो पोर्ट भी देखने को मिल जाता है और यह Smartphone फ्रंट और बैक दोनों ही साइड से Hard Glass के साथ आएगा जोकि Look Wise काफी कमाल का बन जाता है.
अगर इसके प्राइस की बात करें तो इंडिया में इसके बेस वैरीअंट का प्राइस 27000 INR रहने वाला है.
तो दोस्तों यह थी Oneplus Nord 2 5G Smartphone की सारी Details जो कि हमारे वेबसाइट द्वारा आप तक पहुंचाई गई हैं अगर आपको इसे पढ़कर अच्छा लगा हो तो नीचे एक कमेंट जरूर कीजिएगा
Nord 2 5G Smartphone Full Details Are Listed In Below Table
- Material Used : Polycarbonate with Glass
- Display : 6.4 Inch Display With 90htz Refresh Rate, 1080p Full Hd+ Resolution.
- Processor : Mediatek Dimensity 1200
- Battery : 4500 Mah with 65 watt Charging Support
- Camera : Primary Camera 50Mp, 8MP Ultrawide, 2MP Depth Sensor With Triple Camera Layout Setup
- Selfie Camera : 32 Megapixel