Samsung M22 Full Specifications Details And Launch Date

Samsung M22 Full Specifications And Launch Date

Samsung M22

दोस्तों Samsung कई सारे नए Smartphone पर काम कर रहा है और Samsung कम बजट में काफी अच्छे Smartphone लांच करता है.


Samsung की तरफ से आपको हर बजट में Smartphone देखने को मिल जाएगा जो की बहुत ही अच्छी बात है.


बेहतरीन पिक्चर के साथ इस बार भी Samsung M22 पर काम कर रहा है जो कि बहुत ही बेहतर फीचर्स के साथ लांच होने वाला है.



तो आज हम इस Smartphone के सभी फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में बात करने वाले हैं  जिसमें हम इसके प्राइस डिटेल कैमरा, Battery डिजाइन और Processor के ऊपर बात करेंगे जिससे कि आप Samsung के सभी M-series के मोबाइल को कंपेयर करके अपने लिए एक बेहतरीन Smartphone चुन सकते हैं.


सबसे पहले हम आपको बता दें कि Samsung M22 पिछले साल लॉन्च हुए M21 का Sucessor होने वाला है जिसको Samsung द्वारा बेहतरीन इंप्रूवमेंट के साथ फिर से लांच किया जा रहा है.


सबसे पहले बात कर लेते हैं इसकी डिस्प्ले के बारे में, स्मार्ट फोन की डिस्प्ले की बारे में बात करें तो दोस्तों आपको इसमें 6.4inch की सुपर अमोलेड डिस्पले देखने को मिल जाएगी जिसमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है या डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले होने वाली है.


तो दोस्तों यह काफी अच्छी बात हो जाती है कि एक बजट Smartphone में Samsung आपको सुपर अमोलेड डिस्पले के साथ बहुत ही अच्छा रिफ्रेश रेट दे रहा है.


गेमिंग प्लेटफार्म के हिसाब से अच्छा रिफ्रेश रेट काफी वैल्यू क्रिएट करता है जिससे कि आपकी गेमिंग परफॉर्मेंस भी काफी अच्छे हो जाती है.


इसके बाद इसके बैक कैमरा की बात करें तो यहां पर आपको फोर लेआउट सेटअप वाला कैमरा देखने को मिल जाता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा आपको देखने को मिल जाएगा.


इसके साथ ही आपको 5 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस कैमरा और इसके साथ ही 5 मेगापिक्सल कार Depth सेंसर कैमरा देखने को मिल जाएगा.


एक कम प्राइस वाली Smartphone मैं आपको बहुत ही अच्छे कैमरा क्वालिटी दी जा रही है जो कि बहुत एक कमाल की बात हो जाती है.


इसके साथ ही दोस्तों आपको इस Smartphone में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल जाता है.


दोस्तों अगर इसके कैमरा के बारे में आपको और बताना चाहें तो हम आपको बता दें कि इसकी कैमरा में अभी तक कोई इंप्रूवमेंट तो नहीं किया गया है क्योंकि यह पिछले साल लॉन्च हुए Samsung M21 के Similar ही है.


इसके साथ ही दोस्तों हम आपको बता दें कि लांच होने के बाद ही पता चलेगा कि इसके कैमरा क्वालिटी में कितना इंप्रूवमेंट किया गया है.


अगर इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो दोस्तों इस Smartphone में आपको Mediatek Helio G80 का Processor को मिल जाता है.


अगर Processor की बात करें तो दोस्तों यही प्रोसेसर आपको Samsung A32 4G के अंदर दिया गया है.

Samsung Upcoming Smartphone


तो दोस्तों इस Smartphone में भी आपको यही  प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा इसके साथ ही दोस्तों अगर इसमें स्टोरेज की बात करें तो दोस्तों यह Smartphone आपको 4GB or 6GB वेरिएंट में देखने को मिलेगा तो दोस्तों इस से आप प्राइस रेंज के साथ अपनी चॉइस के हिसाब से Smartphone के वेरिएंट को खरीद सकते हैं.


दोस्तों अब Battery की बात कर लेते हैं जैसे कि आपको पता है कि Samsung कम बजट में भी अच्छीBattery देने के लिए हमेशा आगे रहता है इसलिए हम आपको बता दें कि इस Smartphone में भी आपको 6000 Mah कीBattery दी गई है इसके साथ आपको 15 watt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है


यह Smartphone इतने ज्यादा इंप्रूवमेंट के साथ लांच होने वाला है कि इसमें आपको टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ Side Mounted फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए जा रहा है इसके साथ ही इसमें Android 11 भी दिया जा रहा है


तो दोस्तों अब इसके प्राइस रेंज की बात कर लेते हैं अगर सब कुछ सही रहा तो यह Smartphone 13500 INR

( For Base varient ) के प्राइस रेंज में आपको मिल सकता है और इसके लॉन्च डेट की बात करें तो यह स्मार्टफोन 20 जून तक लांच हो सकता है

  • Display : 6.4 Inch Display With 90 Hz Refresh Rate, Full Hd+ Resolution.
  • Storage (According to Varients ) : 4GB Ram with 64Gb Internal Storage and 6GB with 128Gb Internal Storage.
  • Android : 11
  • Processor : Mediatek Helio G80
  • Battery : 6000 Mah with 15 watt Charging Support
  • Camera: Primary Camera 48MP, 8MP ultra-wide lens, 5 MP Micro Lens, 5MP Depth Sensor With Sucare Camera Layout Setup
  • Selfie Camera Details: 20 Megapixel Front Facing Camera
  • Fingerprint Sensor: Side Mounted Fingerprint Sensor with Type C Charging Port
  • Price Range: 13500 INR ( Expected )


Also, Read This :


Conclusion

सभी प्रकार के नए Smartphone जो कि आने वाले समय में लांच होने वाले हैं उनके बारे में सभी Details आप हमारी वेबसाइट पर पा सकते हैं अगर आपको यह विषय पढ़कर अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.