Top 10 Best Tourist Place In Himachal Pradesh

Top 10 Best Tourist Place In Himachal Pradesh :

Best Tourist Place in Himachal Pradesh, Best Tourist Place,

दोस्तों आप भी अगर घूमने-फिरने का शौक रखते हैं या फिर कही घूमने का का प्लान बना रहे हैं अगर आपकी पसंद हिमाचल प्रदेश में घूमने को है तो आपको आज हम बताने वाले हैं हिमाचल में ऐसे Top 10 Best Tourist Place In Himachal Pradesh के नाम वह इनकी खास विशेषताएं तो बने रहिए हमारे साथ


हिमाचल प्रदेश जो कि भारत का एक राज्य है आपके लिए घूमने फिरने के लिए अच्छी जगह हो सकती है 


आज हम आपको Himachal Pradesh में स्थित ऐसे 10 जगहों के नाम बताएंगे जो कि आपके ट्रिप को और भी बेहतर बना देंगे आप इन 10 जगह में से किसी एक या फिर सभी जगह घूम सकते हैं और इसका आनंद उठा सकते हैं


अगर आप Himachal Pradesh की जगह घूम चुके हैं तो अपना एक्सपीरियंस कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करे

1. First Best Tourist Place In Himachal Pradesh : मनाली ( Manali )

मनाली ( Manali )पूरे भारत का एक बहुचर्चित स्टेशन है और इसको भारत का हनीमून कैपिटल भी कहा जाता है मनाली में Hadimba देवी मंदिर, गर्म पानी के प्राकृतिक कुंड, Jogini waterfall और तिब्बती मठ सबसे ज्यादा Famous है 


अगर आपको बर्फ के साथ खेलना हो तो आप रोहतांग पास ( Rohtamg Pass ) जा सकते हैं ।

साथ ही मनाली ( Manali ) का वन विहार प्रकृति को काफी पसंद आता है ।


140 किलोमीटर दूर जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन है 290 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ सबसे करीबी मुख्य रेलवे स्टेशन है कुल्लू भुंतर एयरपोर्ट मनाली से 50 किलोमीटर दूर है


अगर आप मनाली से Related Budget और Travel Guide की जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक करें ।

2. Second Best Tourist Place Himachal : Shimla ( शिमला )

शिमला हिमाचल प्रदेश राज्य की राजधानी है और एक नामी गिरामी हिल स्टेशन शिमला क्योंकि एक घनी आबादी वाली जगह है इसलिए यहां ज्यादा सुख सुविधा है जिस वजह से यह फैमिली में सब के घूमने के लिए एक Suitable जगह है


Ridge, मॉल रोड, Jakhoo Hill, जयपुर क्राइस्ट चर्च, यहां के प्रमुख Tourist Spot है साथ ही यहां की कालका शिमला टॉय ट्रेन भी आपके लिए खूब आनंदपूर्वक रहेगा


शिमला से 15 किलोमीटर दूर से Kufri बर्फबारी के लिए Famous है आप यहां सकिंग भी कर सकते हैं 


शिमला से सबसे करीबी मुख्य रेलवे स्टेशन 100 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ में है और हवाई अड्डा 17 किलोमीटर दूर Shimla में है


Himachal Super Tips :


हिमाचल प्रदेश के अनुसार हिमाचल प्रदेश में घूमने का प्रति व्यक्ति Cost जगह और दिनों के अनुसार आमतौर पर 4000 से ₹9000 के बीच आएगा 


3. Himachal Tourist Place : Dalhousie ( डलहौजी )

आइए अब आपको लेकर चलते हैं भारत के सबसे पुराने हिल स्टेशन Dalhousie की ओर

Dalhousie का नाम 19वीं सदी के एक गवर्नर के नाम के ऊपर रखा गया है 


Dalhousie मैं घूमने के लिए Kalatop Reserve, St. Fransic Church, Dainkund Peak, Ganji Pahadi, Subash Baoli सबसे महत्वपूर्ण जगह है जहां पर आप आनंद ले सकते हैं 


और डलहौजी जैसे हिल स्टेशन पर प्रकृति का सौंदर्य देख सकते हैं


Dalhousie का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पठानकोट है जो कि डलहौजी से 80 किलोमीटर दूर है


4. Best Tourist Place in Himachal Pradesh : धर्मशाला ( Dharmshala )


धर्मशाला हिमाचल की एक उम्दा जगह है जो ऊंचे-ऊंचे बर्फीली पहाड़ियों से घिरी हुई है या देवदार के घने जंगल हैं 


जो धर्मशाला की हवा को स्वच्छ तो करते ही हैं साथ ही इस शहर के सौंदर्य को भी बेहतर बना देते हैं  


Tsuglagkhang Complex, Namgyal Monestry, Kareri Lake, मैकलोडगंज और ग्यूटो मॉनेस्ट्री यहां की सबसे दर्शनीय जगह है 


Kangra का रेलवे स्टेशन सबसे करीबी रेलवे स्टेशन है जो 20 किलोमीटर दूर है और पठानकोट मुख्य रेलवे स्टेशन है जो 85 किलोमीटर दूर है सबसे नजदीकी हवाई अड्डा का Kangra एयरपोर्ट 14 किलोमीटर दूर है 


Himachal Super Tips :


हिमाचल के पहनावे में पहाड़ी टोपी, हाथ में पहने जाने वाला Gojru, और गले में पहने जाने वाला Chandarhaar, और सर पर पहनने वाला Chakk सबसे उल्लेखनीय है


5. Best Tourist Place in Himachal Pradesh सोलन (Solan)


सोलन पर्यटन की दृष्टि से एक प्रमुख Tourist Place तो है ही साथ ही खेती की दृष्टि से भी भारत की एक अहम जगह है 


सोलन को यहां की जा रही मशरूम और टमाटर की अपार खेती की वजह से मशरूम सिटी और सिटी ऑफ गोल्ड भी कहा जाता है यहां आप जाएं तो शूलिनी देवी मंदिर और Dolanji Bon Monastery जरूर देखें 


सोलन से कुछ दूर Chail भी एक सुहानी जगह है जहां दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्राउंड आप देख सकते हैं 


सोलन में छोटी लाइन का रेलवे स्टेशन है चंडीगढ़ का मुख्य रेलवे स्टेशन 60 किलोमीटर दूर है 50 किलोमीटर दूर शिमला का एयरपोर्ट सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है 


Himachal Super Tips :


हिमाचल प्रदेश में Halda, नवरात्रि, बैसाखी, दशहरा धूमधाम से मनाए जाते हैं और आप सर्दियों के मौसम में Ice स्केटिंग कार्निवल भी देखने जा सकते हैं


6. Best Tourist Place in Himachal Pradesh स्पीति घाटी ( Speeti Valley )


अब बात करते हैं हिमाचल के स्पीति  घाटी की यूं तो यह हिमाचल के दुर्गम स्थानोंं मैं से एक है लेकिन खूबसूरती की वजह से यह ट्रैकर्स की पहली पसंद बन चुका है 


स्पीति बैली को ट्रैकिंग का मक्का भी कहा जाता है यहां चंद्रताल झील , कुंजुम पास और की मोनेटरी मुख्य आकर्षण है 


सिटी बेली का करीबी रेलवे स्टेशन 330 किलोमीटर जोगिंदर नगर है और मुख्य रेलवे स्टेशन 480 किलोमीटर चंडीगढ़ में है कुल्लू का भुंतर एयरपोर्ट

यहां से 240 किलोमीटर दूर है


Himachal Super Tip For Tourist Place  :


हिमाचल प्रदेश के कुछ खास व्यंजन है चनामंदिरा , तुर्किया भात , धाम बबरू .


7. Best Tourist Place in Himachal Pradesh कांगड़ा घाटी ( Kangra Valley )


कांगड़ा घाटी हिमाचल प्रदेश की दिलकश घाटी है कुदरत की हंसी नजारों के साथ-साथ में कुदरत के करिश्मे भी देखने को मिलेंगे यहां पर ज्वाला देवी मंदिर में ज्योति की पूजा की जाती है 


जोकि कई साल से ज्वलित है साथ ही यहां के ब्रजेश्वरी मंदिर और बैजनाथ मंदिर भी काफी लोकप्रिय है 


कांगड़ा की घाटी ऐतिहासिक खंडहर कांगड़ा किले और कांगड़ा संग्रहालय के लिए भी जानी जाती है कांगड़ा घाटी में रेलवे स्टेशन दी है और मुख्य रेलवे स्टेशन 110 किलोमीटर दूर पठानकोट में है कांगड़ा से 15 किलोमीटर दूर एक छोटा हवाई अड्डा भी है


Himachal Super Tips For Tourist Place :


हिमाचल प्रदेश अपनी ऊन से बनी शॉल और स्वेटर के लिए भी फेमस है विश्व भर में हिमाचल के सेब निर्यात होते हैं यहां से आप Jam , अचार और शहद भी खरीद सकतेे हैं 


8. Best Tourist Place in himachal Pradesh : कसौली  ( Kasouli )


कसौली एक हिल स्टेशन है जो 2 किलोमीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है और यहां का पर्यावरण इतना पवित्र माना जाता है कि कई बार डॉक्टर ही मरीजों को यहां जाकर समय बिताने की सलाह देते हैं 


कसौली में आपके देखने के लिए Sunset पॉइंट, क्राइस्ट चर्च, मॉल रोड और बाबा बालक नाथ जी का मंदिर मौजूद है 


कसौली के पास का रेलवे स्टेशन 25 किलोमीटर दूर कालका रेलवे स्टेशन है और मुख्य रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ है जो 50 किलोमीटर दूर है चंडीगढ़ एयरपोर्ट सबसे करीबी एयरपोर्ट है जो 60 किलोमीटर दूर है


Himachal Super Tips :


हिमाचल में घूमने की जगह दूर दूर है इसलिए आप टैक्सी या फिर टूरिस्ट बसों से यहां पर घूम सकते हैं और किराए पर बहन भी यहां हर जगह उपलब्ध है जिन्हें आप ड्राइव कर सकते हैं 


9. Best Tourist Place In Himachal Pradesh : कुल्लू ( Kullu )


कुल्लू एक बहुत ही खुशनुमा जगह है जहां घूमने के साथ साथ वाटर स्पोर्ट्स का मजा भी लिया जा सकता है कुल्लू को भारत की सबसे अच्छी वादियों में गिना जाता है 


जिसकी वजह आपको यहां जाकर पता चल जाएगी और इसके आसपास बिजली महादेव रघुनाथ मंदिर Great हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान भी देखा जा सकता है


कुल्लू का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन 100 किलोमीटर दूर जोगिंदर नगर है और मुख्य रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ है जो 250 किलोमीटर दूर है कुल्लू का हवाई अड्डा कुल्लू का हवाई अड्डा कुल्लू से 10 किलोमीटर दूर है


Himachal Super Tips : 


हिमाचल प्रदेश में मुख्यता हिंदी और पहाड़ी भाषा जैसे कि कांगड़ी , डोगरी और किन्नौरी बोली जाती है साथ ही पंजाब के करीब होने की वजह से पंजाबी हिमाचल के काफी जगह में बोली जाती है 


10. Best Tourist Place In Himachal Pradesh : कसोल ( Kasol )


हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा गांव है जो पार्वती नदी के तट पर बसा हुआ है कसोल को मिनी इजरायल भी कहा जाता है यहां काफी इसराइली मूल के लोग रहते हैं कसोल में तोष और मणिकरण गुरुद्वारा देखने लायक जगह है अगर आप ट्रैकिंग का शौक रखते हैं तो आप खीरगंगा ट्रेक  और सरपास ट्रैक का मजा उठा सकते हैं का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन 140 किलोमीटर दूर जोगिंद्रनगर है और सबसे करीबी मुख्य रेलवे स्टेशन 270 किलोमीटर दूर Chandigarh है भुंतर एयरपोर्ट यहां का सबसे करीबी हवाई अड्डा है जो 30 किलोमीटर दूर है

 

Himachal Super Tips : Best Season To Visit In Himachal : March-July

और अगर आप स्नोफॉल देखना चाहते हैं तो आप नवंबर से फरवरी के बीच यहां पर विजिट कर सकते हैं 

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.