Realme Smartwatch specifications and Price in India 2022

Realme Smartwatch specifications and Price in India

Realme Smartwatch specifications and Price in India

Realme Watch ने अपना पहला बजट Smartwatch भारत में लौंच कर दिया है जिसकी सेल दोपहर के 12 बजे से शुरू हो जाएगी| ग्राहक इसे Flipkart और Realme India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं| 

कहा यह जा रहा है कि पहली बार किसी कम्पनी ने इस बजट पर कोई Smartwatch लौंच किया है इसी कारण लोगों के बीच इस Smartwatch की काफी भरी मांग भी है|

Flipkart दे रहा ऑफर्स

Flipkart ने इस Smartwatch पर भरी ऑफर भी दे रहा है जहाँ अगर कोई इसे EMI पर लेना चाहता है तो कुछ शर्तों के साथ उसे काफी कम EMI पर यह उपलब्ध हो जायेगा| 

बता दे कि Realme Smartwatch की कीमत भारत में 3,999 रू रखी गयी है और यह अलग अलग रंगों के स्ट्रैप में उपलब्ध है|


क्या हैं Realme Smartwatch की खूबियाँ?

Realme के इस Smartwatch की कीमत जितनी किफायती है उतनी ही दमदार इसके फीचर भी हैं| इसमें टचस्क्रीन और 2.5 D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 1.4-इंच (320x320 पिक्सल) डिस्प्ले भी दिया गया है| 

इस Smartwatch में 3-एक्सिस एक्सीलेरोमीटर और PPG सेंसर दिया गया है| 

ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68-सर्टिफाइड है| वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट भी मौजूद है|

इस Smartwatch की बैटरी 160mAh की है| Realme का दावा है कि हार्ट रेट मॉनिटर रखे हुए इसे सात दिनों तक चलाया जा सकता है, वहीं बिना हार्ट रेट मॉनिटर इस्तेमाल किये इसकी बैटरी 9 दिनो तक चलेगी| इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल्स मॉनिटर करने के लिए SpO2 सेंसर भी दिया गया है| 

यहां 14 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड मौजूद हैं साथ ही इसके अलावा इसमें नोटिफिकेशन अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और अनलॉक योर फोन जैसे कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं|

अंतिम शब्द

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा और आपने हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ नया जरुर सिखा होगा. यदि ऐसा है तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दे ताकि आगे चलकर हम अपने आर्टिकल में सुधार करके और भी valuable बना सके.

सभी प्रकार के नए स्मार्टफोन जो कि आने वाले समय में लांच होने वाले हैं उनके बारे में सभी डिटेल्स आप हमारी वेबसाइट पर पा सकते हैं अगर आपको यह विषय पढ़कर अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.