Samsung Galaxy M32 Full Details And Launch Date In India

Samsung Galaxy M32 Full Specifications And Price Details

Samsung Galaxy M32 Specifications

दोस्तों जब भी Samsung की तरफ से कोई Smartphone Launch होता है तो वह बहुत ही कमाल का होता है क्योंकि वह बहुत ही कमाल के Specifications के साथ Launch होता है.

दोस्तों Samsung की एम सीरीज Value For Money Smartphone के लिए जानी जाती है जिसमें आपको कम Price में बहुत ही कमाल के Smartphone देखने को मिल जाते हैं चाहे उसके Processor या फिर बैटरी कैपेसिटी की बात हो या Smartphone आपको कम Price Range में काफी अच्छी परफॉर्मेंस देंगे.

फिर चाहे हम पिछले साल Launch हुए Samsung Galaxy M51 की बात ही कर ले जो कि बहुत ही कमाल के फीचर्स के साथ लांच हुआ था.


इस साल भी Samsung इसी तरह का Smartphone जो कि और improvement के साथ लांच किया जाएगा ऐसे Smartphone के ऊपर Samsung अभी काम कर रहा है.

लेकिन दोस्तों सुनने में यह आया है कि Samsung Galaxy M31 भारत में Launch होने वाला ऐसा पहला Smartphone होगा जिसका डिस्प्ले बहुत ही कमाल का होगा ऐसा डिस्प्ले आपको अब तक किसी भी Smartphone में देखने को नहीं मिला होगा.

हम बात करने वाले हैं आज Samsung Galaxy M32 की जिसमें हम इस Smartphone की सारी Specifications Details और Price Details बारे में बात करेंगे.

आज हम बात करने वाले हैं Samsung के Affordable Budget Smartphone के बारे में जिसका नाम है Samsung Galaxy M32. इसके Price से लेकर Launch Date तक की सभी Details हम आपके साथ share करने वाले हैं.

दोस्तों पिछले साल Samsung Galaxy M31, M सीरीज का सबसे Hit Smartphone रहा और इस साल भी Samsung इसके Successor M32 को Launch करने वाला है जो की बहुत ही बेहतरीन Improvement के साथ लांच किया जाएगा.

इसमें Side Mounted Fingerprint सेंसर और USB Type C Charging Port And 3.5mm Audio Port दिया गया है.

जी हां दोस्तों इस Smartphone में आपको Under Display फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को नहीं मिलेगा और साथ ही दोस्तों इसके साथ Dual Stereo Speakers भी दिया जाने वाला है.

तो यह दो Improvement आपको इसके Successor Samsung Galaxy M32 में देखने को मिल जाते हैं.

अगर Smartphone के Design के बारे में बात करें तो यह Smartphone Samsung Galaxy M31 के Similar Design के साथ ही आता है.

इसमें Infinity U Design 6.4 inch Super Amoled Display दी गई है जोकि Hd+ 1080P Resolution वाली Display है.

इसकी Display में 120 Peak Brightness with 90 hertz का Refresh Rate दिया गया है.

आप यह तो जानते होंगे कि Samsung की Super Amoled Display सबसे बेहतर Display है क्योंकि इसमें Natural Colours के साथ Deep Brightness दिया जाता है तो दोस्तों इस के डिस्प्ले को लेकर आप का कमाल का एक्सपीरियंस रहने वाला है.

अगर इसके Camera की बात करें तो इसके Rare मे Quardcome Sucare Camera Setup देखने को मिल जाता है.

Look Wise इसका Camera सेटअप पिछले साल Launch हुए Samsung Galaxy M31 के Similar रहने वाला है लेकिन इसके Camera Quality में काफी सारे Improvements देखने को मिल जाएंगे और इसके Front में 20 Megapixel का Front Facing Camera दिया गया है.

अगर इसके Back Camera की बात करें तो इसमें Sucare Setup का Camera Layout दिया गया है.

इसके Camera Setup में आपको 64 Megapixel का प्राइमरी Camera और 12 Megapixel Ultra Wide Camera और 5 MP Micro Lens और 5 MP Depth Sensor Camera दिए गए हैं.

इतने कम Budget में इसमें बहुत सारे Features को ऐड कर दिया गया है जिससे इसके Budget के हिसाब से इसकी Performance भी काफी बेहतर मिल जाती है.

अगर इसके Battery की बात करें तो इतने कम Budget में आपको 6000 Mah की Battery Capacity दी गई है जो की बहुत ही कमाल की बात है इससे आप इस Smartphone को लंबे समय तक Use कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें 15 watt का Charging Support दिया गया है.

दोस्तों अगर इसमें Processor की बात की जाए तो इसमें Mediatek Helio G85 Processor दिया गया है जो कि आपके Gaming Experience और परफॉर्मेंस को बढ़ाता है दोस्तों हम आपको बता दें कि यह Processor Mediatek Gaming Series का Processor है. इसमें आप बड़े ही आराम से Normal Settings पर किसी भी प्रकार का Game खेल सकते हैं.

अगर इंडिया में इसके Launch Date की बात करें तो 25 जून तक Samsung द्वारा इस Smartphone को Launch किया जा सकता है. इसके Price Details की बात करें तो यह Smartphone 16000 INR के Price Range में आपको मिल जाएगा.

अगर आप भी अपने लिए 15,000 से 20,000 के बीच कोई बेहतरीन Features वाला Smartphone ढूंढ रहे हैं तो यह Smartphone आपके लिए बहुत ही बेहतर रहने वाला है.

Samsung Galaxy M32 Full Details Are Listed In Below Table

  • Display Design : Infinity U Design with 120 Peak Brightness and 90 hertz Refresh Rate
  • Display : 6.4 Inch Display With 120htz Refresh Rate, 1080P Full Hd+ Resolution.
  • Storage (According to Varients ) : 4GB Ram with 64Gb Internal Storage and 8GB with 128Gb Internal Storage.
  • Android : 11 with One Ui 3.1
  • Processor : Mediatek Helio G85
  • Battery : 6000 Mah with 15 watt Charging Support
  • Camera : Primary Camera 64MP, 12MP ultra wide lens, 5 MP Micro Lens, 5MP Depth Sensor With Sucare Camera Layout Setup
  • Selfie Camera Details : 20 Megapixel Front Facing Camera
  • Fingerprint Sensor : Side Mounted with Type C Charging Port and 3.5mm Audio Port.
  • Price Range : 16000 INR ( Expected )




Also, Read This :
One Plus Nord Ce 5G Smartphone Full Specifications And Launch Date
One Plus Nord 2 5G Smartphone Full Specifications And Launch Date

Conclusion

सभी प्रकार के नए Smartphone जो कि आने वाले समय में लांच होने वाले हैं उनके बारे में सभी Detail्स आप हमारी वेबसाइट पर पा सकते हैं अगर आपको यह विषय पढ़कर अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.