Travel Guide With Budget For Best Tourist Place : Manali

Travel Guide With Budget For Best Tourist Place : Manali

Best Tourist Place, Best Tourist Place In Himachal, Manali tourist Place

आज हम आपको लेकर चल रहे हैं हिमाचल के एक Best Tourist Place के सफर में जिसका नाम है Manali ( मनाली ) 


जो कि India का सबसे Famous Hill Station है जहां पर आप को मिलेंगे Tracking,Temples, Ice Sports वह भी सिर्फ एक Weekend में ।


दोस्तों अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों का समय कहीं शांत और मनोरंजक जगह पर बिताना चाहते हैं ।


तो मनाली आपकी पहली पसंद बन सकता है क्योंकि कम खर्च मैं आप यहां पर घूम सकते हैं और इंडिया के One Of The Best Hill Station जिस की वादियों के नजारे आपके दिल में उतर जाएंगे ।


अथवा आपके बच्चों और मित्रों को यहां पर घुमाकर आप उन पर अच्छा इंप्रेशन जमा सकते हैं ।


तो मित्रों देर किस बात की चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे टिप्स जिससे कि आपको इस मनाली ट्रिप पर जाते समय ना तो कोई परेशानी होगी और ऐसी तमाम बातें जो कि आप को ध्यान में रखनी चाहिए ।


उनके बारे में बताने वाले हैं ताकि आप किसी भी तरह के आनंद से वंचित ना रह जाएं और आपको मनाली की ट्रिप से वापस आने के बाद यह ना लगे कि हमने वहां के मंदिरों और स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा तो लिया ही नहीं ।


इस विषय में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको वहां पर पहुंचकर कौन-कौन से आप भोजन ट्राई करना चाहिए अथवा कौन-कौन सी जगहों पर जरूर घूमना चाहिए ।

तो चलिए दोस्तों अब हम आपको बताते हैं कि आपके करने के लिए यहां मनाली में क्या क्या है।


विंटर सीजन में आपके पास यहां पर Heavy Snowfall और समर में आपके पास वेरियस ट्रैकिंग और रोहतांग पास जाने का बेहतर मौका होता है।


इसलिए मनाली इंडिया का ऑल टाइम फेवरेट टूरिस्ट प्लेस माना जाता है।

और मनाली के टूरिस्ट की लाइफ लाइन है स्नोफॉल एडवेंचर स्पोर्ट्स रोहतांग पास और अब इस लिस्ट में एक और बेहतरीन एडिशन है अटल टनल ।


Best Temples In Manali :


टेंपल्स के लिए यहां पर आप मनु टेंपल ( Manu Temple ) विजिट कर सकते हैं मनु का मतलब जिनसे इस सृष्टि की शुरुआत हुई थी ।


और आप मनाली में हडिंबा देवी मंदिर भी विजिट कर सकते हैं हडिंबा यानी कि भीम की पत्नी मनाली के इस शानदार और पवित्र जगह पर बसे यह दोनों मंदिर बहुत ही अद्भुत हैं ।


आपको यहां पर आकर काफी सुकून मिलेगा और आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ यहां पर माथा टेक सकते हैं ।


तो इन दोनों मंदिरों में विजिट करना ना भूलें, ऐसे ही कमाल के बेहतरीन Tips आपको देते रहेंगे ।


विंटर सीजन और गर्मियों के मौसम में इसका अद्भुत नजारा आपके मन को मोह लेगा इसलिए अगर आप कभी मनाली घूमने आते हैं आप यहां पर Hot Air Balloon का मजा उठा सकते हैं और व्यास नदी में राफ्टिंग भी कर सकते हैं इसमें आपको बहुत ही आनंद आने वाला है ।


क्योंकि प्रकृति की इस चकाचौंध में भला किस को सुकून नहीं मिलेगा आपको यहां पर आकर बहुत आनंद मिलेगा ।

Hot Air balloon Cost Per Person : Approximately 1000 INR ( Varies According To Season )

दोस्तों अगर आप अपने बच्चों के साथ यहां पर घूमने आ रहे हैं तो आप एक और जगह जाना मत भूल जाना जो कि यहां से 10 किलोमीटर की दूरी पर है और जिसका नाम है Him Valley Park


आपके बच्चे यहां पर काफी इंजॉय करने वाले हैं और उनको वहां पर बहुत मजा आएगा और अगर आपके पास एक Extra दिन का समय है ।


तब आप मणिकरण भी विजिट कर सकते हैं वहां के प्राचीन मंदिर बहुत ही अद्भुत और शोभनीय हैं ।


मनाली की सबसे Famous Street है यहां की मॉल रोड जो कि शाम को से भर जाती है लेकिन एक बात का जरूर ध्यान रखें ।

कि आपको यहां पर अपनी Bargaining Skills को दिखाना होगा और इससे आपको महंगे सामान सस्ते दामों पर मिल जाएंगे।


How To Reach Manali :


दोस्तों यहां का सबसे करीबी हवाई अड्डा है कुल्लू एयरपोर्ट जो कि मनाली से 50 किलोमीटर दूर है ।


सबसे करीबी रेलवे स्टेशन का नाम है जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन और यह मनाली से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।


दोस्तों अगर आप मनाली आ रहे हैं तो आपको 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है और अगर आप By Road आ रहे हैं ।

तो आपको बता दें कि मनाली Is Well Connected With Roads.


दोस्तों अगर आप दिल्ली से आ रहे हैं तो इसकी दूरी लगभग 500 किलोमीटर होगी और आपको यहां पहुंचने में 12 से 14 घंटे लग जाएंगे ।


मनाली में आपके रहने के लिए जगह :


मनाली में आपके रहने के लिए बहुत सी जगह है और एक Commercial Area होने के कारण आपको यहां पर हर बजट के अंदर रहने के लिए जगह मिल जाएगी ।


एक Average Twin Sharing Room Head की कीमत करीब 1500 से 2000 तक होगी


और इससे बेहतर यह होगा ।


कि आप ऑनलाइन अपने रहने के लिए जगह बुक कर ले जैसे कि MakeMyTrip , Goibou , अनेक ऐसे Online Platform से Pre-Booking कर सकते हैं ।


अथवा यहां पर आपको काफी सस्ता भी पड़ेगा और अच्छे डिस्काउंट के साथ आप अपने रहने के लिए जगह बुक कर सकते हैं ।


मनाली में घूमने का खर्च कितना रहेगा :


मनाली में पहुंचने के बाद अगर आप पर लेते हैं तो प्रतिदिन एक व्यक्ति का Cost 700 से 1000 INR ( Indian Rupee ) का आएगा अथवा अगर आप गाड़ी या फिर Traveller से यहां पर घूमना चाहते हैं 

तो 3 से ₹4000 का खर्चा हो सकता है ।


और Adventure Sports जो कि आप अपनी पसंद या नापसंद से चुन सकते हैं उसका Cost अलग से होगा ।


मनाली घूमने के लिए सबसे अच्छा समय :


दोस्तों अगर आप Snowfall देखना चाहते हैं तो आप मनाली में नवंबर से मार्च महीने के बीच विजिट कर सकते हैं और अपने फैमिली मेंबर्स और Friends के साथ Snowfall का आनंद ले सकते हैं और Ice Skating भी कर सकते हैं ।


अगर आप अपनी गर्मियों की छुट्टियों को कहीं ठंडी जगह पर बिताना चाहते हैं तो भारत की सबसे Famous Hill Station मनाली में आप Visit कर सकते हैं और ढेर सारे Adventure स्पोर्ट्स जैसे कि Hot Air Balloon, Paragliding जैसे अनेको मनोरंजक चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं ।


बस एक चीज का ध्यान रखें कि मॉनसून के समय में यानी June - Agust के समय यहां पर घूमना Avoid करें क्योंकि उस समय यहां के रोड बहुत ही फिसलन भरे होते हैं और यहां पर घूमना थोड़ा Risky हो सकता है ।


दोस्तों आपको इस पोस्ट को पढ़कर कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा 


आपकी यात्रा मंगलमय हो इसकी हम कामना करते हैं ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.